कैमूर के अंश अरमान का बिहार अंडर- 16 क्रिकेट टीम में चयन

KAIMUR NEWS.विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जिले के खिलाड़ी अंश अरमान का चयन हुआ है. बिहार क्रिकेट संघ से प्राप्त सूचना के अनुसार कैमूर जिले से अंश अरमान का चयन अंडर -16 बिहार राज्य क्रिकेट टीम में हुआ है.

By VIKASH KUMAR | December 3, 2025 4:44 PM

प्रतिनिधि,भभुआ सदर. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जिले के खिलाड़ी अंश अरमान का चयन हुआ है. बिहार क्रिकेट संघ से प्राप्त सूचना के अनुसार कैमूर जिले से अंश अरमान का चयन अंडर -16 बिहार राज्य क्रिकेट टीम में हुआ है, जो बीसीसीआइ की ओर से आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिहार क्रिकेट संघ की आयोजित विगत सत्र के वीनू मांकड़ अंडर- 16 घरेलू प्रतियोगिता में अंश ने अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी से विभिन्न टीमों के खिलाफ शानजार प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर बीसीए ने अंश को विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर- 16 टीम में जगह दी है. गौरतलब है कि क्रिकेटर अंश अरमान जिले के कुदरा प्रखंड के पचपोखरी गांव के निवासी हैं और उनके पिता मनोज कुमार मध्य विद्यालय, कुंज में बतौर शिक्षक पदस्थापित हैं. अपने चयन पर अंश अरमान ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता सहित जिला के सभी सहयोगी खिलाड़ियों का साथ रहा है, खासकर विकास पटेल भाई का जिन्होंने मुझे ऑफ स्पिन की बारीकियां सिखायी. इधर, इस चयन की पुष्टि करते हुए संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीआइ द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार टीम से प्रतिनिधित्व करने के लिए अंश अरमान का चयन किया गया है, जिनका मैच ग्वालियर, मध्यप्रदेश में होना है. अंश टीम के साथ जुड़ने के लिए पटना रवाना हो चुके हैं, जहां से वह ग्वालियर के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे. इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हम सब क्रिकेट परिवार गौरवान्वित हैं और अंश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है