Kaimur news : चाय में नशीला पदार्थ मिला कर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो

शहर के एक मुहल्ले में एक युवक द्वारा बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाकर एक महिला से दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 8:56 PM

भभुआ सदर. शहर के एक मुहल्ले में एक युवक द्वारा बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाकर एक महिला से दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने भभुआ थाने में आरोपित के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. महिला ने दर्ज करायी एफआइआर में पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पति इ-रिक्शा चलाते हैं, जिनकी दोस्ती रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहनेवाले और भभुआ में सीवों मौजा में किराये पर रह रहे वकील फारूकी के बेटे श्यामबाबू फारूकी से थी और वह अक्सर उसके घर आता जाता था. इस बीच 20 फरवरी को शाम सात बजे श्यामबाबू उसके घर आया, तो उसने आरोपित को चाय दी और अपनी भी चाय लेकर वहां बैठ गयी, तो आरोपी ने उससे पानी मांगा. जब वह पानी लाने चली गयी तो उसने उसकी चाय में नशा मिला दिया. चाय पीने के थोड़ी देर बाद ही उसे सुस्ती और बेहोशी छाने लगी. इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. सुबह जब उसने पूछा तो आरोपित ने बताया कि उसने उसका गंदा वीडियो बना लिया है और अगर इसकी जानकारी किसी को देगी तो वह वीडियो वायरल कर देगा. वीडियो वायरल करने के डर से वह चुप हो गयी, तो आरोपित उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस बीच दो मार्च को जब उसकी तबीयत खराब हो गयी तो उसने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी. मामले में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है