कैमूर स्थित हाइवे पर मार्किंग, सांकेतिक बोर्ड व लाइट लगाने के कार्य में आयी तेजी

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर एनएच-19 पर दिखने लगा असर

By VIKASH KUMAR | November 27, 2025 4:28 PM

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर एनएच-19 पर दिखने लगा असर सड़क दुर्घटना रोकने में मार्किंग व सांकेतिक बोर्ड का है काफी महत्व कर्मनाशा. प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित खबर का असर एनएच 19 पर दिखने लगा है. कैमूर के एनएच-19 पर मार्किंग, सांकेतिक बोर्ड व दोनों लेन के सड़क के बीचों बीच लाइटें लगाने के कार्य में तेजी आ गयी है. दरअसल, प्रभात खबर अखबार में 23 सितंबर को कैमूर में एनएच 19 से मार्किंग व सांकेतिक बोर्ड गायब व 16 सितंबर 2025 को कैमूर में एनएच 19 पर अब तक नहीं लग पायी स्ट्रीट लाइटें खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद एनएचएआइ ने इस महत्वपूर्ण खबर को प्रमुखता से संज्ञान में लिया और एनएचएआइ द्वारा मार्किंग, सांकेतिक बोर्ड व स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अब हाइवे पर सभी महत्वपूर्ण जगहों पर इसका असर दिखने लगा है और इस महत्वपूर्ण कार्य में तेजी आ गयी है. इससे अब लग रहा है कि मार्किंग व सांकेतिक बोर्ड व स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि हाइवे पर मार्किंग व सांकेतिक बोर्ड सड़क सुरक्षा और कुशल यातायात प्रबंधन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि यह चालकों को सही दिशा निर्देश चेतावनी और आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है और यात्रा सुगम हो जाती है. लेकिन, दिल्ली से कोलकाता जाने वाले एनएच 19 जीटी रोड पर कैमूर जिला अंतर्गत सिक्सलेन सड़क पर यूपी से बिहार जाने वाले लेने में मार्किंग तो कर दी गयी थी. लेकिन बिहार से यूपी जाने वाले लेने में मार्किंग नहीं हो पायी थी. सिक्सलेन सड़क पर सांकेतिक बोर्ड भी कई महत्वपूर्ण जगहों पर नहीं लगे थे, जिससे चालकों को सही दिशा निर्देश व आवश्यक जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इससे एनएच 19 पर आये दिन घटना दुर्घटना होते रहती थी. इसके बावजूद एनएचएआइ अधिकारियों का इस महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान नहीं था. जबकि, इसी रोड से एनएचएआइ के अधिकारियों का भी प्रतिदिन आवागमन होता रहता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन विस्तार का कार्य लगभग 13 वर्षों से चल रहा है. 13 वर्षों के बीच कई बार कार्य अवधि का विस्तार भी किया गया, लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. जबकि, एनएचएआइ का दावा था कि जून 2025 में सिक्सलेन विस्तार का कार्य पूर्ण हो जायेगा. हालांकि, इस योजना में लगभग मुख्य सड़क का कार्य पूरा हो चला है, लेकिन सर्विस रोड व पुल पुलियों का कार्य कहीं-कहीं पूर्ण नहीं हो पाया है. लाइफलाइन कहे जाने वाले एनएच 19 पर सही दिशा निर्देश व चेतावनी देने के लिए मार्किंग और सांकेतिक बोर्ड, रात्रि में जगमगाती लाइट सड़क सुरक्षा व कुशल यातायात प्रबंधन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थे और एनएचएआइ द्वारा इसे नजर अंदाज किया जा रहा था. जबकि, सड़क पर यातायात व्यवस्थित करने व वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी सहित गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने के लिए जो लाइनें खिंची होती हैं, वह भी नहीं थे. इसे सड़क पर विभाजन स्पष्ट नहीं था. इससे खासकर व्यस्त चौराहे या शहरी क्षेत्र में चालकों में भ्रम होता था. कैमूर जिला अंतर्गत गुजरने वाले एनएच-19 पर रोड के उत्तर तरफ सड़क पर लाइनें देखी जा रही थी, लेकिन सड़क की दक्षिण तरफ यह लाइनें नहीं दिखती थी. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया मोड़ के पास एक वाहन में तीर्थयात्री बस की जबरदस्त टक्कर हो गयी थी, जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत, तो 10 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे. जिस जगह पर बस-ट्रक में टक्कर हुई थी, उस जगह से मुड़ कर काफी संख्या में वाहन फैक्ट्री में माल लेकर जाते हैं तथा बड़ी संख्या में वाहन रेलवे ओवरब्रिज होकर रामगढ़ तथा जमानियां गाजीपुर निकलते हैं. लेकिन वैसे डेंजर जगह पर भी कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा था, ऐसे जगह पर एक किलोमीटर पहले ही सांकेतिक बोर्ड लग जाने चाहिए थे. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत डहला पुल पर सड़क सकरी थी. उस पुल के रेलिंग को तोड़ कर पुल के नीचे कई वाहन पलट चुके थे. वहां पर भी सांकेतिक बोर्ड जरूरी था. इस तरह से यूपी बिहार बॉर्डर से लेकर टोल प्लाजा तक कई जगहों पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगे थे. इससे सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ कब घटना दुर्घटना हो जाये कहना मुश्किल था. इसी तरह डिडखिली स्थिति टोल प्लाजा पर भी सड़क पर मार्किंग नहीं की गयी थी, जबकि ऐसी जगहों पर सड़क पर लाइनें नहीं खींचे जाने से आये दिन घटना दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी. लेकिन, प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर अब दिखने लगा है. डिडखिली स्थित टोल प्लाजा पर मार्किंग कर दी गयी है तथा सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सांकेतिक बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही एनएच 19 पर स्ट्रीट लाइटें भी लगनी शुरू हो गयी हैं. इससे हाइवे से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सुगम यात्रा के आसार दिखने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है