कैमूर डीएम सुनील कुमार को मिला प्रमोशन

KAIMUR NEWS.बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को 2013 बैच के 27 आइएएस अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर प्रमोशन दिया है. प्रमोशन की इस सूची में कैमूर जिलाधिकारी सुनील कुमार भी शामिल हैं.

By VIKASH KUMAR | December 4, 2025 5:50 PM

प्रतिनिधि, भभुआ नगर. बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को 2013 बैच के 27 आइएएस अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर प्रमोशन दिया है. प्रमोशन की इस सूची में कैमूर जिलाधिकारी सुनील कुमार भी शामिल हैं. सुनील कुमार ने अपने कार्यकाल में जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जन सरोकार से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दिया है. गौरतलब है कि सरकार की ओर से जारी सूची में कई जिलों के डीएम को भी पदोन्नति दी गयी है, जिनमें भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन, पश्चिम चंपारण डीएम धर्मेंद्र कुमार, बक्सर डीएम डॉ विद्यानंद सिंह, बांका डीएम नवदीप शुक्ला, मधुबनी डीएम आनंद शर्मा, जमुई डीएम नवीन कुमार और गोपालगंज डीएम पवन कुमार सिन्हा शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत कई अधिकारियों को भी विशेष सचिव ग्रेड में प्रमोशन मिला है. इनमें पथ निर्माण विभाग की शैलजा शर्मा, समाज कल्याण विभाग की रंजीता, स्वास्थ्य विभाग के छिरिड़ वाई भूटिया, बीपीएससी के सत्यप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है