विद्यालयाें के क्षतिग्रस्त भवनों की मांगी गयी सूची
बीइओ ने प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत किया
रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को पत्र निर्गत किया है. पत्र में कहा गया है कि वैसे विद्यालय जिनका भवन जर्जर या क्षतिग्रस्त है, उसकी सूची तत्काल उपलब्ध करायी जाये. लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने जानकारी दी कि यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर के निर्देश पर जारी किया गया है. बीइओ ने कहा है कि यदि जर्जर भवन में शैक्षणिक गतिविधि संचालित की जा रही है, तो उसकी सूचना भी तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को दी जाये. ताकि समय रहते विद्यालय को नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया जा सके और पुर्ननिर्माण की अनुशंसा जिला कार्यालय को भेजी जा सके. पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित विद्यालय अपना आवेदन बीआरसी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे बीइओ के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
