मशरूम की खेती की दी गयी जानकारी

डिहरा व पंचपोखरी पंचायत के चनवख गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | November 28, 2025 4:29 PM

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र की सकरी पंचायत के डिहरा व पंचपोखरी पंचायत के चनवख गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में विभाग के कर्मियों ने रबी फसल की बुआई रख-रखाव व सिंचाई सहित सही समय पर सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग के तरीके बताये. फसल अवशेष प्रबंधन व दलहन, तेलहन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही कृषि कर्मियों ने मशरूम की खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदकिशोर पासवान, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार, कृषि समन्वयक ब्रिज बिहारी सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार, रिंकी कुमारी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है