इ-रिक्शे के धक्के से सड़क पार कर रही महिला जख्मी

भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के पास हादसा

By VIKASH KUMAR | September 9, 2025 5:11 PM

भभुआ सदर.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के पास सड़क पार कर रही एक महिला को अनियंत्रित इ-रिक्शे ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए भगवानपुर सरकारी अस्पताल लेकर गये. वहीं, परिजनों को हादसे की जानकारी दी. परिजन भी भगवानपुर सरकारी अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने घायल महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस की सहायता से परिजन घायल महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने भर्ती कर उसका इलाज किया. जानकारी के अनुसार, घायल महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर निवासी हरिहर सिंह की पत्नी प्रेमा देवी है. वह मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे प्रेमा देवी अपने गांव के पास ही सड़क पार कर रही थी. हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है