मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में मिशन परिवार विकास अभियान का उद्घाटन
KAIMUR NEWS.अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में शुक्रवार को मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने किया.
मोहनिया शहर.
अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में शुक्रवार को मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान आठ से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसके तहत परिवार नियोजन से जुड़ी जागरूकता फैलायी जायेगी और जन्म दर को नियंत्रित करने के लिये लोगों को प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में स्थायी एवं अस्थायी साधनों का उपयोग महत्वपूर्ण है. इस दौरान पुरुषों व महिला दोनों के लिए सुरक्षित साधनों की जानकारी दी जायेगी और उन्हें निशुल्क उपलब्ध भी कराया जायेगा. अस्पताल प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और छोटा परिवार, सुखी परिवार के संदेश को अपनाकर समाज के विकास में सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
