सैंथा के पास बाइक से गिरकर महिला घायल

रविवार की दोपहर सैथा गांव के समीप हादसा

By VIKASH KUMAR | September 7, 2025 5:30 PM

भभुआ सदर.

रविवार की दोपहर सैथा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. चिकित्सक ने उसका इलाज किया. घायल महिला सोनहन थाना क्षेत्र सैंथा गांव निवासी मिठाई राम की पत्नी फूला देवी बतायी जाती है. वहीं, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि फूला देवी भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव में अपने रिश्तेदारी में गयी थी. वह अपने पर परिजन के साथ रविवार की सुबह अपने बाइक पर सवार होकर अपने गांव सैंथा जा रही थी. बाइक सैथा गांव के करीब पहुंचने पर अनियंत्रित हो गयी. इससे महिला बाइक से नीचे गिर कर घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है