शौर्य दिवस पर हनुमान चालीसा का हुआ सामूहिक पाठ
श्रीराम जानकी मंदिर सकरी के परिसर में सामूहिक श्री हनुमत चालीसा-एकशत-अष्टोत्तर-जप अनुष्ठान विधिवत संपन्न किया गया
कुदरा. विश्व हिन्दू परिषद खंड कुदरा द्वारा शनिवार की देर शाम शौर्य दिवस के अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर सकरी के परिसर में सामूहिक श्री हनुमत चालीसा-एकशत-अष्टोत्तर-जप अनुष्ठान विधिवत संपन्न किया गया. इस अवसर पर नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यार्थी, युवा, नारी, संत उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री रामायण शास्त्री ने अपने उद्बोधन में छह दिसंबर 1992 का स्मरण करते हुए कहा कि यह तिथि भारत के सामाजिक-धार्मिक इतिहास में अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण रूप से दर्ज है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में घटित उस घटना को विभिन्न समाजों व विचारधाराओं ने अलग-अलग दृष्टिकोण से देखा. कई लोगों ने उसे देश की सांस्कृतिक चेतना का क्षण माना, तो कइयों ने उसे भारतीय समाज पर लगा एक गंभीर कलंक बताया. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि समाज उस इतिहास से सीख लेकर समरसता, संगठन और राष्ट्रहित की दिशा में सजग रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलकर हुआ, जिसके बाद उपस्थित जनसमूह द्वारा पूर्ण श्रद्धा से श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न हुआ. मंदिर परिसर जयघोष से गूंज उठा. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ओमकार दूबे ने किया. अंत में सामूहिक आरती, दीपोत्सर्ग व प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान पूर्ण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
