आत्महत्या रोकथाम दिवस पर बच्चों को दी गयी जानकारी

विद्यालय में आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

By VIKASH KUMAR | September 13, 2025 7:01 PM

रामपुर.

प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उत्तर माध्यमिक विद्यालय भीतरी बांध में शनिवार को आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्याम बहादुर गुप्ता ने की, जबकि संचालन मनोविज्ञान शिक्षक राकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में डॉक्टर काशीनाथ पांडे (कांसुलेट साइकोलॉजिस्ट) ने मनोवैज्ञानिक उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं डॉक्टर आकृति पांडे (नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सृजन वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर) ने बताया कि समय पर उपचार शुरू करने से बच्चों को गंभीर मानसिक रोगों से बचाया जा सकता है. महात्मा गांधी विद्यापीठ वाराणसी के शोध छात्र ने कहा कि सदर अस्पताल में औषधीय और मनोवैज्ञानिक, दोनों तरह के उपचार उपलब्ध हैं और दोनों का समन्वित उपयोग करने से मरीज जल्द स्वस्थ हो सकते हैं. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमरजीत कुमार, हेमंत कुमार, सनौवर अंसारी, राजवंश राम, अविनाश गौरव, रविता कुमारी, संतोष कुमार और जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है