मारपीट कर जेसीबी से गुमटी पलटा, दो लाख का सामान बर्बाद

सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन बाजार की घटना

By VIKASH KUMAR | August 3, 2025 5:17 PM

भभुआ सदर.

सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन बाजार में थोक सामान बेचने वाले दुकानदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जेसीबी से उसकी गुमटी को खेत में पलट दिया गया. इससे दुकानदार रखा दो लाख का सामान बर्बाद हो गया. इस मामले में सोनहन गांव निवासी पीड़ित दुकानदार दिलीप सिंह ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि वह सोनहन बाजार में गुमटी रखकर घरेलू सामान बेचता है. एक अगस्त की शाम पांच बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान गांव का ही चंदन सिंह आया और उधार सामान मांगने लगा. इससे इंकार किया, तो आरोपित ने गाली-गलौज करते करते हुए मारपीट की. मामला शांत होने के बाद वह रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. लेकिन, दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने आया, तो देखा कि उसकी गुमटी खेत में पलटी हुई थी. इसमें रखा सामान गायब था. जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित ने जेसीबी से उसके गुमटी को गिरा दिया. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार मामले की जांच में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है