जीबी कॉलेज रामगढ़ को एनएटीएस 2.0 के लिए मिली स्वीकृति
एनएटीएस 2.0 कार्यक्रम के लिए बोर्ड ऑफ अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग बीओएटी के निदेशक द्वारा आधिकारिक स्वीकृति मिल गयी है.
छात्रों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर मिलेंगे फोटो 7. स्वीकृति मिलने के बाद प्राचार्य को बुके देकर सम्मानित करते महाविद्यालय प्रतिनिधि प्रतिनिधि, रामगढ़. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना 2.0 यानी एनएटीएस 2.0 कार्यक्रम के लिए बोर्ड ऑफ अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग बीओएटी के निदेशक द्वारा आधिकारिक स्वीकृति मिल गयी है. इस उपलब्धि के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने इसे छात्रों के शैक्षिक और व्यवसायिक भविष्य के लिए अत्यंत लाभदायक बताया है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बिनोद कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनएटीएस 2.0 की स्वीकृति छात्रों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी उद्योग से जुड़े कौशल और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे. इससे उनकी रोजगार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे. एनएटीएस 2.0 कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए महाविद्यालय की टीम में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ मधुलता शुक्ला व असिस्टेंट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर सुनील शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्राचार्य ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कुशल संचालन से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
