Kaimur News : 15 महिलाओं से सामूहिक लोन के तहत हुआ फ्राॅड

मंगलवार को थाना क्षेत्र के सहूका गांव में सामूहिक लोन के तहत लगभग 15 महिलाओं से लाखों रुपये की फ्रॉड होने का मामला प्रकाश में आया है.

By PRABHANJAY KUMAR | May 13, 2025 9:52 PM

रामगढ़. मंगलवार को थाना क्षेत्र के सहूका गांव में सामूहिक लोन के तहत लगभग 15 महिलाओं से लाखों रुपये की फ्रॉड होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद सभी महिलाएं गुहार लगाने स्थानीय थाने पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सहूका गांव में सामूहिक लोन के तहत 15 महिलाओं से उनके आई कार्ड पर एक महिला के द्वारा करीब 20 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायत लेकर मंगलवार की स्थानीय थाने पहुंची. थाना पहुंची पीड़ित महिला को सहूका गांव के रहने वाली खुशबून बीवी ने बताया कि सहूका गांव में सामूहिक लोन के तहत एक महिला के द्वारा हम सभी का आईडी के गलत इस्तेमाल कर सामूहिक लोन के तहत करीब 20 लख रुपये की फ्रॉड की गयी है. जब हम लोग उनके घर गये तो उनका मुख्य दरवाजे पर ताला बंद था और वह फरार थी. जब महिला से संपर्क करने के लिए हम लोग कोशिश की तो कोई संपर्क नहीं हो सका. इसके लिए हम लोग न्याय के लिए थाने पहुंचे हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सहूका गांव में सामूहिक लोन के तहत किसी महिला द्वारा फ्रॉड करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिलाओं से बैंक डिटेल की मांग की गयी है. पीड़ित महिलाओं द्वारा बैंक डिटेल लाया जाता है, तो करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है