Kaimur News : भभुआ में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत

कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र स्थित भभुआ-मोहनिया सड़क एनएच-219 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. रविवार की सुबह हुए इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक ने सदर अस्पताल लाये जाने के बाद दम तोड़ दिया. वहीं, चौथे युवक की रेफर के बाद वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | April 27, 2025 9:12 PM

भभुआ सदर. कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र स्थित भभुआ-मोहनिया सड़क एनएच-219 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. रविवार की सुबह हुए इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक ने सदर अस्पताल लाये जाने के बाद दम तोड़ दिया. वहीं, चौथे युवक की रेफर के बाद वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. मृत सभी बाइक सवार युवक एक ही गांव भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के रहनेवाले थे. इनमें बारे गांव निवासी मनोज कुमार का 18 वर्षीय बेटा आदर्श कुमार, जितेंद्र यादव का 23 वर्षीय बेटा वीरेंद्र यादव, स्वर्गीय घनश्याम तिवारी का 22 वर्षीय बेटा आदित्य कुमार तिवारी और प्रभु गोंड का बेटा विकास कुमार शामिल है. इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविार की सुबह आठ बजे भभुआ से चारों युवक बाइक से अपने गांव बारे जा रहे थे. इस दौरान भभुआ-मोहनिया सड़क पर परसिया पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो से टकरा गयी. घटना में बाइक पर सवार रहे चारों युवकों की मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार है. हादसे में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और बाइक को थाना लाया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक साथ चार युवकों की मौत होने से बारे गांव में कोहराम मच गया. घरवालों को जानकारी होने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर भभुआ बीडीओ सतीश कुमार द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर 20-20 हजार का चेक कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है