अनियंत्रित बाइक के धक्के से चार वर्षीय बच्चा जख्मी, रेफर
अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे चार वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया
भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के पंचगावां गांव के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे चार वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर उपस्थित अग्निशमन दल की तत्परता से तत्काल घायल बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने पहले इलाज किया, उसके बाद स्थित गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है. हादसे के संबंध में पता चला है कि दोपहर पंचगावां गांव के पास इ-रिक्शा से सवारी उतर रहे थे और लोगों के साथ ही चार वर्षीय बच्चा भी उतरा और दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इसी दौरान सोनहन थाना से अग्निशमन गाड़ी के साथ चालक राजू कुमार आ रहा था, उसने इस हादसा को देखते ही घायल बच्चे को तत्काल अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया, साथ में उसके परिजन भी आये थे. चालक राजू कुमार ने बताया कि वह मॉक ड्रिल के लिए फील्ड में जा रहा था, भभुआ कुदरा पथ पर पंचगावां के पास बाइक की टक्कर से जब एक तड़पते घायल बच्चे को देखा, तो उसने तत्काल अग्निशमन की गाड़ी से उसे भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल बालक पंचगामा गांव निवासी भरत यादव का चार वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
