चैनपुर में ऑटो पलटने से चार महिलाएं घायल, एक रेफर

सांड को बचाने के दौरान पलटा सीएनजी ऑटो

By VIKASH KUMAR | September 2, 2025 6:26 PM

फोटो 16 सदर अस्पताल में भर्ती घायल महिलाएं.

भभुआ सदर.

चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां पोखरा के पास सोमवार देर शाम एक सीएनजी ऑटो तेज रफ्तार में अचानक सड़क पर आए सांड को बचाने के चक्कर में पलट गया. हादसे में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां विमला देवी की हालत गंभीर बतायी गयी, जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, अन्य तीन महिला धनपति देवी, दुलारी देवी और रमावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल धनपति देवी के परिजनों ने बताया कि सोमवार को सभी महिलाएं झाड़फूंक कराने के लिए कुदरा गयी थीं. देर शाम वे सीएनजी ऑटो से अपने गांव अमाव लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में सांड आ जाने से ड्राइवर ने ऑटो को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन पलट गया और सभी महिलाएं घायल हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है