फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कैमूर बालक टीम बेगूसराय रवाना

फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को कैमूर अंडर 14 व 17 बालक वर्ग के खिलाड़ी बेगूसराय रवाना हुए

By VIKASH KUMAR | November 16, 2025 3:30 PM

भभुआ सदर. बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में 17 से 27 नवंबर तक होनेवाली राज्य स्तरीय अंडर-14 व 17 अंतर प्रमंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को कैमूर अंडर 14 व 17 बालक वर्ग के खिलाड़ी बेगूसराय रवाना हुए. रविवार को उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टीम का कोच अशरफ अली और प्रबंधक इम्तियाज अली को बनाया गया है. उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर विद्यालय स्तरीय बालक फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 2025,26 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में हुआ था. अंडर 14 खेल में कैमूर के फुटबॉल खिलाड़ी डब्लू राइन, मो नाजिश राइन, मो जिशान अहमद, गोलू कुमार, जैद अंसारी, जबकि अंडर 17 में मो अरसलान खान, तुफैल अली आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पटना प्रमंडल में कैमूर बालक फुटबॉल टीम की विजेता बनी थी. इसी आधार पर कैमूर के विभिन्न आयु वर्ग के सात खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है