कोहरे के कारण एनएच पर ट्रेलर-ट्रक में टक्कर, चालक घायल
केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बहार
#केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बहार मोहनिया शहर. घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की अहले सुबह टेलर और ट्रक की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया. घायल चालक की पहचान प्रदीप कुमार (22 वर्ष), पिता शिवललीत पासवान, निवासी बदेगांव, सोनभद्र के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार की अहले सुबह मुठानी के पास आगे चल रहे एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने से पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआइ की एंबुलेंस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के बाद आगे चल रहा ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे के चलते कुछ समय के लिए एनएच पर यातायात प्रभावित रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
