बिजली चोरी के मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी, तीन लाख 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आठ लोगों पर अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन पर तीन लाख 39 हजार 593 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

By VIKASH KUMAR | December 17, 2025 5:11 PM

मोहनियां के बड़ी बाजार, बरहुली सहित कई गांवों में बिजली विभाग ने की कार्रवाईप्रतिनिधि, मोहनियां शहर.

थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आठ लोगों पर अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन पर तीन लाख 39 हजार 593 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले को लेकर मोहनियां विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता श्रीकांत उपाध्याय ने मोहनियां थाने में कुल आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व स्वयं जेइ श्रीकांत उपाध्याय ने किया, जिसमें सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार और विभागीय मानव बल के कर्मी शामिल थे. जांच के दौरान एनएच- 19 के बगल में पांडेयपुर स्थित होटल बौद्ध बिहार ढाबा में मीटर बाइपास कर बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर सुमित्रा देवी पर 71,285 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं एनएच- 19 के बगल में होटल नमस्ते पूर्वांचल ढाबा में स्मार्ट मीटर बाइपास कर व्यावसायिक बिजली का उपयोग करने के आरोप में संतोष मोहन देव पर 14,530 रुपये का जुर्माना लगाया गया. मुठानी विद्यालय के समीप गौतम कुमार घरेलू परिसर में मीटर बाइपास कर बिजली जलाते पाये गये, जिन पर 62,938 रुपये का जुर्माना लगाया गया. छापेमारी के दौरान एनएच-19 के आअटीआइ स्कूल के सामने रविंद्र सिंह बिना विद्युत कनेक्शन एलटी पोल से डायरेक्ट टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते पाये गये, जिन पर 78,396 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं एनएच 19 के बगल में बरहुली गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह मीटर बाइपास कर बिजली उपयोग करते पाये गये. जिसको लेकर उन पर 22,874 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा मोहनियां के बड़ी बाजार, वार्ड संख्या नौ निवासी आजाद राइन, सरफराज राइन और लालपरी देवी मीटर बाइपास कर घरेलू बिजली का उपयोग करते पाये गये. कार्रवाई के तहत आजाद राइन पर 35,518 रुपये, सरफराज राइन पर 35,828 और लालपरी देवी पर 18,224 रुपये का जुर्माना लगाया गया .

क्या कहते हैं मोहनिया जेइ

इस संबंध में मोहनिया जेइ श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायेगी. अवैध कनेक्शन, मीटर बाइपास अथवा डायरेक्ट टोका के माध्यम से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सघन छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. बिजली चोरी मामले में कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी के साथ जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है