दर्जनभर लोगों ने युवक के साथ की मारपीट, पांच गिरफ्तार
KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के महुला गांव में अपने घर के पास खड़े एक व्यक्ति के साथ बाइक से आये एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की, जब मौके पर शोर होता देख लोगों की भीड़ जुटी तो सभी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गये.
प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के महुला गांव में अपने घर के पास खड़े एक व्यक्ति के साथ बाइक से आये एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की, जब मौके पर शोर होता देख लोगों की भीड़ जुटी तो सभी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा. साथ ही सभी बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. इस मामले में पीड़ित महुला गांव निवासी स्वर्गीय सुदामा सिंह के पुत्र सुनील कुमार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. आवेदन में बताया है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी अमन पटेल व अमरदेव सिंह का पुत्र मोनू पटेल, नराव गांव निवासी जालीम राम का पुत्र लालू कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी रामवृक्ष राम का पुत्र शशिराम कुमार और सरैया गांव निवासी योगेंद्र राम का पुत्र संदीप कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लोग वहां आये और गाली -गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर वे सभी फायरिंग करने लगे, इसके बाद जब गांव के लोग जमा होने लगे तो वे सभी मौके पर ही पांच बाइक छोड़ कर वहां से भाग गये. आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी गयी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया. इधर, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अमन पटेल, लालू कुमार, मोनू पटेल, शशि रामकुमार व संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
