भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट, महिला सहित पांच घायल
चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुवापुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.
भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुवापुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले गया, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक के परामर्श पर सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. मारपीट की इस घटना में घनश्याम बिंद उसकी पत्नी उषा देवी, पुत्र अमरजीत कुमार और सीताराम कुमार तथा उसकी पुत्री चंद्रघंटा कुमारी घायल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये घायलों ने बताया कि वे बलुवापुर गांव में बिहार सरकार की जमीन पर मकान बनाये हुए हैं. मंगलवार की सुबह बलवापुर गांव के ही रमाकांत बिंद और उसके परिवार के लोग उनके घर को उजाड़ने लगे, जिस पर उन्होंने विरोध किया तो रमाकांत बिंद और उसके परिवार के लोगों ने लाठी डंडे और रॉड से उन लोगों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर के बाद उन्हें सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
