पैसे के लेनदेन में अधिवक्ता व बैंक के कैशियर के बीच जमकर मारपीट

मारपीट के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी एफआइआर

By VIKASH KUMAR | November 20, 2025 4:35 PM

= मारपीट के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी एफआइआर भभुआ सदर. बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार की शाम सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और ग्रामीण बैंक के एक कैशियर के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से अधिवक्ता और कैशियर की पत्नी व बेटा भी उलझ गये. स्थिति यह हो गयी कि बेलवतिया पोखरा के समीप शाम पांच बजे बीच सड़क पर हुई इस मारपीट को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष की ओर नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारपीट और जातिसूचक गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में भभुआ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और गवई मुहल्ला निवासी काशीनाथ पांडेय ने दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया है कि वह बुधवार की शाम बजे कोर्ट से निकलकर घर जा रहा थे. इसी दौरान उनकी पत्नी ने फोन किया कि वी मार्ट मॉल जो समाहरणालय के सामने है, वहां से उन्हें स्वेटर खरीदना है. पत्नी के फोन करने के बाद वह पैदल जा ही रहे थे कि तभी शिक्षा विभाग के कार्यालय के समीप बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत सिंटू कुमार उनसे पैसे मांगने लगा, तो उन्होंने कहा कि जितना पैसा उसने दिया था वह उनकी फीस है और उसका काम हो गया है. इतने में वह उनसे उलझ गया और गाली देते हुए उन्हें लप्पड़ थप्पड़ करने लगा. इस घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गयी, तभी आरोपित की पत्नी और उसके साथ रहा एक व्यक्ति आये और उन्हें मारने पीटने लगे, तो उनका बेटा संजीव पांडेय भी आ गया तो आरोपित ने उसके ऊपर भी वार कर घायल कर दिया. उधर, इसी मामले में दूसरे पक्ष के मड़वा पकरीबरावां निवासी और बिहार ग्रामीण बैंक बारे में कैशियर सिंटू कुमार ने प्राथमिकी में बताया है कि 19 तारीख को वह शाम 5.50 बजे बैंक से बाइक द्वारा बेलवतिया पोखरा पर वह जैसे ही पहुंचा, तभी गवई मुहल्ला निवासी काशीनाथ पांडेय जो उनका दो साल से आठ हजार रुपये लिये हुए है, उनसे वह पैसा मांगने लगा तो आरोपित काशीनाथ और उनका बेटा संजीव पांडेय चार-पांच लोगों को बुला लाये और जातिसूचक गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान जानकारी पर जब उसकी पत्नी आयी और उसे बचाने लगी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इधर, इस मामले में भभुआ अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दोनों पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू करा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है