हरगांव हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित पिता- पुत्र को किया गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के हरगांव में बीते माह हुए भाई-बहन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपित पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH KUMAR | December 10, 2025 5:41 PM

23 नवंबर को एक झोपड़ी में संदिग्ध हालात में मिले थे भाई-बहन बाद में इलाज के दौरान दोनों की चली गयी थी जान प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के हरगांव में बीते माह हुए भाई-बहन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपित पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हरगांव निवासी छकौड़ी राजभर व उनके पुत्र गौतम राजभर के रूप में हुई है. इस घटना ने उस समय पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था और अब गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों में न्याय की उम्मीद जगी है. गौरतलब है कि 23 नवंबर को हरगांव गांव से बाहर स्थित एक झोपड़ी में भाई-बहन संदिग्ध परिस्थिति में मिले थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय सुधार कुमार झोपड़ी के अंदर फंदे से लटका पाया गया था, जबकि उसकी 10 वर्षीय बहन शिवानी कुमारी फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दोनों बच्चों को आनन-फानन में यूपी के चकिया स्थित एक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुधार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका इलाज जारी रखा गया. इलाज के दौरान चार दिनों तक जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने के बाद 27 नवंबर को सुधार कुमार ने भी दम तोड़ दिया. महज चार दिनों के अंतराल में दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त था. इस मामले में मृतकों के पिता घूरबीगन राजभर ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर हरगांव निवासी छकौड़ी राजभर, उनके पुत्र गौतम राजभर सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया था. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया था कि आरोपियों ने पूर्व में परिवार को धमकी दी थी. पिता के आवेदन के आधार पर चैनपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय पूछताछ और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इसी दौरान छकौड़ी राजभर व उनके पुत्र गौतम राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है