खेत में पटवन के दौरान करेंट लगने से किसान की मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शनिवार को खेत में पटवन कर रहे एक किसान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के लक्ष्मण सिंह के पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गयी है

By VIKASH KUMAR | August 22, 2025 7:04 PM

प्रतिनिधि, मोहनिया .

थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शनिवार को खेत में पटवन कर रहे एक किसान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के लक्ष्मण सिंह के पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गयी है . जानकारी के अनुसार उमेश कुमार खेत में चेंबर पर पटवन के लिए बिजली का तार चढ़ा रहे थे. इसी दौरान वे करेंट की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है