आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के डेरवां गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी स्व रामकिशुन यादव के 50 वर्षीय पुत्र तेजपति सिंह यादव के रूप में हुई है.

By VIKASH KUMAR | August 25, 2025 5:41 PM

प्रतिनिधि, कुदरा

. थाना क्षेत्र के डेरवां गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी स्व रामकिशुन यादव के 50 वर्षीय पुत्र तेजपति सिंह यादव के रूप में हुई है.ग्रामीणों ने बताया कि तेजपति सिंह यादव गांव के बधार में अपने खेत में घास की सोहनी कर रहे थे. तभी अचानक ठनका गिरा और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी .घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर लाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन शव को थाने लाये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक के चार पुत्र हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है