कुदरा में किसान सलाहकार समिति का हुआ गठन

स्थानीय प्रखंड में किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया, जिसमें भेलमा गांव निवासी पवन सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

By VIKASH KUMAR | November 21, 2025 4:56 PM

कुदरा. स्थानीय प्रखंड में किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया, जिसमें भेलमा गांव निवासी पवन सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही 23 सदस्यों का भी चुनाव किया गया. इसके साथ ही अध्यक्ष के चेंबर का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय कृषक, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थिति रहे. मालूम हो किसान सलाहकार समिति के गठन का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान, कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और खेतों में आने वाली चुनौतियों पर सलाह प्रदान करना है. मौके पर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि यह समिति किसानों की सुविधा, तकनीकी मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार बेहतर कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है