तीन विद्यालयों के एचएम से मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के तीन विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा ह

By VIKASH KUMAR | November 27, 2025 4:32 PM

रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के तीन विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण करते हुए तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान, कैमूर ने विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. प्रखंड लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने गुरुवार को बताया कि बीइओ तेजस्विनी आनंद ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक न्यू प्राथमिक विद्यालय निरबिसपुर, न्यू प्राथमिक विद्यालय बहेरा व न्यू प्राथमिक विद्यालय पछेहरा के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में 25000 राशि विद्यालय विकास अनुदान तथा 5000 यूथ एंड इको क्लब की राशि काे लेकर उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्राप्ति हेतु और उससे संबंधित लेखा-पुस्तिकाओं की जांच की थी. जांच के क्रम में उक्त मदों के व्यय से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं पाया गया, जिसकी निकासी भी एचएम द्वारा कर ली गयी है. जांचकर्ता द्वारा पृच्छा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दो दिनों में सभी लेखा-अभिलेखों को संधारित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसे लेकर उक्त तीनों एचएम को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त के संबंध में तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा वरीय पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है