इओ ने सफाई कर्मियों के बीच बांटे कंबल

स्वच्छता कर्मियों के बीच 70 कंबल वितरित किये गये

By VIKASH KUMAR | December 7, 2025 3:46 PM

रामगढ़. नगर क्षेत्र में चल रही शीतलहर व ठंड के प्रकोप से बचने के लिए नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार व नगर परिषद अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा नगर क्षेत्र के 13 वार्डों में सुबह, दोपहर सफाई करने वाले स्वच्छता कर्मियों के बीच 70 कंबल वितरित किये गये. इस दौरान सफाई कर्मी कंबल पाकर काफी खुश दिखे. ईओ राहुल कुमार ने कहा ठंड से निजात पाने के लिए अभी 70 कंबल वितरित किये गये है. आगे भी ठंड से बचने के लिए नगर क्षेत्र में अलाव जलाने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है