मोहनिया के डड़वा में नगर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

KAIMUR NEWS. शहर के डड़वा में बुधवार को नगर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इधर, जैसे ही जेसीबी लेकर नगर पंचायत के कर्मी मौके पर पहुंचे तो कई दुकानदार और स्थानीय लोग अपने आप अतिक्रमण को हटाने लगे.

By VIKASH KUMAR | December 3, 2025 6:42 PM

फोटो 24 जेसीबी से हटाया जाता अतिक्रमण मोहनिया शहर. शहर के डड़वा में बुधवार को नगर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इधर, जैसे ही जेसीबी लेकर नगर पंचायत के कर्मी मौके पर पहुंचे तो कई दुकानदार और स्थानीय लोग अपने आप अतिक्रमण को हटाने लगे. हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि सड़क के पूर्वी हिस्से में भी समान रूप से अतिक्रमण मौजूद है, जिसे भी हटाया जाना चाहिए. जिसको लेकर नगर पंचायत कर्मियों ने आश्वासन दिया कि पश्चिमी हिस्से की कार्रवाई पूरी होने के बाद पूर्वी दिशा में भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क को अवरुद्ध करने वाले सभी अवैध निर्माणों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा, ताकि आवागमन सुचारू रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है