बाबा गणिनाथ की वार्षिक पूजनोत्सव पर हुआ हवन

आर्य समाज भवन में ध्वजारोहण, हवन-पूजन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ

By VIKASH KUMAR | September 6, 2025 3:28 PM

भभुआ सदर.

कानू हलवाई वैश्य समाज की जिला शाखा के तत्वावधान में शनिवार को आर्य समाज भवन में बाबा गणिनाथ-गोविंद की 21वीं वार्षिक पूजनोत्सव सह जयंती सह स्वजातीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अभ्युदय ध्वजारोहण के बाद पूजनोत्सव संपन्न हुआ. इस दौरान ओम प्रकाश आर्य व उनकी पत्नी खुशबू देवी तथा प्रेम गुप्ता व उनकी पत्नी अर्चना देवी यजमान बने. हवन-पूजन और महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ संगठन से जुड़े कई लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में सांगठनिक मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गयी. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य और कानू हलवाई समाज के सचिव संजय कुमार ने बताया कि बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुम्बकम् के समर्थक थे और उन्होंने समाज को प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश दिया. बाबा का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था, इसलिए विवाह व मांगलिक कार्यों में उनकी विशेष पूजा शनिवार को होती है. नगर सचिव संजय कुमार आर्य ने कहा कि बाबा गणिनाथ समाज के कुल देवता हैं. उनका जन्म भादो मास के शनिवार को पटना के पार गंगा तट पर हुआ था. तभी से प्रत्येक वर्ष यह तिथि न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी समाज के लोग उत्साहपूर्वक मनाते हैं. कार्यक्रम में कानू हलवाई समाज से जुड़े जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य, मारवाड़ी साह, हरिशंकर प्रसाद गुप्ता, अमरेंद्र आर्य, लोजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, सूरज कुमार, संतोष खरवार, संजय आर्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है