पुसौली स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग शुरू

गया-डीडीयू मंडल स्थित पुसौली स्टेशन पर रविवार को पुराने पैनल इंटरलॉकिंग की जगह आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का शुभारंभ

By VIKASH KUMAR | September 15, 2025 3:41 PM

पुसौली.

गया-डीडीयू मंडल स्थित पुसौली स्टेशन पर रविवार को पुराने पैनल इंटरलॉकिंग की जगह आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया. मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशन में सिग्नल व दूरसंचार विभाग ने इसे सफलतापूर्वक लागू किया. यह प्रणाली 68 रूटों की क्षमता के साथ शुरू की गयी है, जिसमें पारंपरिक ट्रैक सर्किट की जगह डिजिटल एक्सल काउंटर लगाया गया है. इससे ट्रेनों का संचालन और सुरक्षित होगा. मानवीय त्रुटि कम होगी और समयबद्धता में सुधार होगा. इस जटिल कार्य में 70 से अधिक रेलकर्मी लगातार चार दिन तक जुटे रहे.रेल प्रशासन ने इसे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है