दो बाइक की टक्कर में वृद्ध घायल
KAIMUR NEWS. अधौरा थाना क्षेत्र के सरेला गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक बाइक पर सवार 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये.
भभुआ सदर. अधौरा थाना क्षेत्र के सरेला गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक बाइक पर सवार 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अधौरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी. प्राथमिक इलाज के बाद अधौरा से चिकित्सक ने घायल को सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध अधौरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी रामेश्वर मिश्री है. बुधवार की सुबह उनकी रिश्तेदारी में भडेहरा गांव में किसी की मौत हो गयी थी, जहां वह मुकाम देने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वे सरेला गांव के पास पहुंचे सामने से आ रही है एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
