डुमरैठ गांव में सांड के हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल
गांव के बगीचे में खाट पर बैठे एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर दिया
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव के बगीचे में खाट पर बैठे एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर दिया. घायल वृद्ध की पहचान डुमरैठ गांव निवासी 72 वर्षीय लालवचन बिंद के रूप में हुई है. सोमवार करीब 11 बजे घायल को परिजन उपचार के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर वृद्ध लालवचन बिंद गांव के बगीचे में अन्य लोगों के साथ खाट पर बैठे थे. इसी दौरान अचानक एक सांड वहां पहुंचा और खाट पर बैठे सभी लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया, अन्य लोग किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन सांड ने वृद्ध पर जोरदार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से यह सांड लगातार आक्रामक व्यवहार कर रहा है और गांव में भय का माहौल बना हुआ है. महिलाओं के सड़क पर निकलने पर वह उन्हें खदेड़ने लगता है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर गांव को इस खतरे से मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
