मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, प्राथमिकी दर्ज

KAIMUR NEWS.स्थानीय थाना क्षेत्र के डेरवा गांव में गली विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. जिनका पोस्टमार्टम वाराणसी में ही किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 4, 2025 3:35 PM

कुदरा के डेरवा गांव में गली के विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई थी मारपीट, 9 लोग थे घायल फोटो 1 घायल वृद्ध की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के डेरवा गांव में गली विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. जिनका पोस्टमार्टम वाराणसी में ही किया गया. मृतक डेरावा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 64 वर्षीय पुत्र श्रीराम सिंह हैं. गौरतलब है कि डेरवां गांव में बुधवार की दोपहर गली में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया.दरअसल ट्रैक्टर से एक पक्ष की दीवार पर खरोंच आने के बाद शुरू हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें दोनों पक्ष से महिला सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से विजय शंकर सिंह, राम एकबाल सिंह, अंकित सिंह, शांति देवी और नीलम देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के गोपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह और श्रीराम सिंह शामिल थे. सभी घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कई लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया था. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान एक पक्ष के श्रीराम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में दोनों तरफ से कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, दोनों तरफ से 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है