भंडार कक्ष की खिड़की तोड़कर दर्जनों बोरा बीज की चोरी

किसान भवन के भंडार कक्ष से चोरों ने रात को खिड़की तोड़ कर लगभग दर्जनों बोरा गेहूं, मसूर तथा मटर चुरा ले गये.

By VIKASH KUMAR | November 17, 2025 3:46 PM

चांद. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन के भंडार कक्ष से चोरों ने रात को खिड़की तोड़ कर लगभग दर्जनों बोरा गेहूं, मसूर तथा मटर चुरा ले गये. सुबह में जब कार्यालय खुला और बीज वितरण के लिए वितरक अनिल कुमार यादव ने गोदाम खोला, तो देखा ऊपर की खिड़की टूटी है और दर्जनों बोरा गेहूं, मसूर तथा मटर के बीज की चोरी कर ली गयी है. बाहर निकलकर देखा गया तो भवन के पश्चिम तरफ बधार में खाली गेहूं का बोरा फेंका पाया गया. विदित हो कि विगत वर्ष भी चोरों ने खिड़की तोड़ कर उसमें रखा गया बीज चोरी कर ले गये थे और इस वर्ष भी मौके का फायदा उठाते हुए दर्जनों बोरा मसूर, मटर तथा गेहूं के बीज चोरी कर ले गये. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास ने बताया कि खिड़की तोड़ कर गेहूं, मसूर तथा मटर के दर्जनों बोरा बीज गायब हैं, इसे लेकर आगे से निगरानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है