जिले में स्कूल से बाहर बच्चों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे होगा शुरू
सर्वे से पहले सभी सरकारी विद्यालयों में बनेगी हेल्प डेस्क
सर्वे से पहले सभी सरकारी विद्यालयों में बनेगी हेल्प डेस्क छह से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य भभुआ नगर. जिले में स्कूल से बाहर रहे छह से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह हाउसहोल्ड सर्वे अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसका उद्देश्य ऐसे सभी बच्चों की पहचान करना है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गये हैं और उन्हें पुनः औपचारिक शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना है. सर्वे के माध्यम से 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों को चिह्नित किया जायेगा, जिनका नामांकन अब तक विद्यालय में नहीं हो सका है. ऐसे बच्चों का उम्र के अनुसार उपयुक्त कक्षा में नामांकन कराया जायेगा. वहीं, 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के उन किशोरों की भी पहचान की जायेगी, जिन्होंने 10वीं या 12वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ दी है. इन बच्चों और किशोरों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में डीपीओ विकास कुमार डीएन ने बताया कि सर्वे शुरू होने से पहले सभी सरकारी विद्यालयों में हेल्प डेस्क का गठन अनिवार्य किया गया है. यह हेल्प डेस्क सर्वे से संबंधित जानकारी, नामांकन प्रक्रिया और शिकायतों के समाधान में सहायता करेगा. सर्वे के दौरान एकत्र किए गए सभी आंकड़ों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, जिससे डाटा सुरक्षित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रखंडों में इस अभियान को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. जहां अब तक प्रशिक्षण नहीं हो सका है, वहां दो दिनों के भीतर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है. विभाग का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
