जिले की कमान संभालने के बाद नये डीएम ने माता मुंडेश्वरी का लिया आशीर्वाद
स्थानीय जिले का बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद नये डीएम नितिन कुमार सिंह गुरुवार की शाम माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे
भगवानपुर. स्थानीय जिले का बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद नये डीएम नितिन कुमार सिंह गुरुवार की शाम माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने देवी प्रधान मंदिर में प्रवेश कर माता आदि शक्ति का दर्शन पूजन करने के साथ मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित पंचमुखी महामंडलेश्वर भगवान शिव तथा उनके सम्मुख विराजमान मंगल मूर्ति रूपी भगवान श्री गणेश का भी दर्शन पूजन किया. इस दौरान नये जिलाधिकारी ने महाशक्ति मां मुंडेश्वरी के चरणों में शीश झुकाकर उनसे खुद के भविष्य के स्वर्णिम कार्यकाल के लिए प्रार्थना की. इस दौरान डीएम के साथ जिले के उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह भी थे, इन्होंने भी डीएम के साथ मंदिर के सहायक पुजारी मुकेश पंडित द्वारा किये जा रहे मंत्रोच्चार के मध्य महामाया मुंडेश्वरी के साथथ मंदिर में स्थापित तमाम देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के अलावा परिक्रमा तथा नारियल बलि की प्रथा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसकी जानकारी संस्था के लेखापाल गोपाल कृष्ण बाजपेई ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम तथा डीडीसी द्वारा माता रानी का दर्शन पूजन करने के दौरान उनकी सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय अंचल के प्रभारी सीओ सतीश कुमार तथा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा भी दलबल के साथ धाम क्षेत्र के निर्धारित जगहों पर मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
