डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सौंपी लंबित गणना प्रपत्र वाले निर्वाचक की सूची

KAIMUR NEWS.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मा मुंडेश्वरी सभागार में बैठक की.

By VIKASH KUMAR | July 18, 2025 7:04 PM

डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

फोटो 24- लंबित गणना प्रपत्र के सूची की हार्ड कॉपी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को देते डीएम

प्रतिनिधि, भभुआ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मा मुंडेश्वरी सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि बीएलओ से संपर्क कर सभी मतदाताओं का आवेदन भरते हुए उपलब्ध करायें, ताकि सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके. साथ ही जिला पदाधिकारी ने बीते 16 जुलाई तक लंबित गणना प्रपत्र की सूची भी हार्ड कॉपी में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी. हार्ड कॉपी उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सूची के आधार पर लंबित गणना प्रपत्र के संबंधित निर्वाचकों से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करें. साथ ही गणना प्रपत्र भरने के लिए अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गयी है. हालांकि, बैठक के दौरान राजद नेता भोलानाथ सिंह ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी को गणना प्रपत्र भरने के लिए आवेदन दो कॉपी में उपलब्ध करायें, ताकि अगर मतदाता सूची में नाम नहीं आने पर निर्वाचन रिसीविंग कॉपी के आधार पर आपत्ति दर्ज करा सके. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सहित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है