छह से 13 सितंबर तक होगी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों से बनेगी जिला टीम
भभुआ सदर.
आगामी छह से 13 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी उपाधीक्षक सुमन सौरभ ने की. बैठक में बताया गया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र संकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार प्रमंडलीय अंतर-जिला खेलकूद प्रतियोगिता 18 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी. इसके पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता 6 से 13 सितंबर तक सम्पन्न करानी है. इसके बाद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तिथि घोषित की जायेगी.चार सितंबर तक जमा करना होगा प्रमाणपत्र
निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता आयोजित कर प्रत्येक खेल के अलग-अलग आयु वर्ग की टीम तैयार की जाये. सभी खिलाड़ियों के योग्यता प्रमाणपत्र चार सितंबर तक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. विद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का गठन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी प्रमंडलीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठक में दिलीप पटेल, शौकत अली गद्दी, पप्पू कुमार, कमलेश कुमार, उमेश प्रसाद, इम्तियाज अली, रविंद्र पासवान, रणजीत कुमार, अशरफ अली, राजीव कुमार और रमेश कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
