13 और 20 सितंबर को सुधारे जायेंगे जमीनी कागजात
भभुआ में राजस्व महाअभियान के तहत लगाये जायेंगे शिविर
भभुआ शहर.
भूमि विवादों के समाधान एवं रैयतों को उनकी जमीनी दस्तावेज सुधारने के उद्देश्य से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह शिविर भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के रैयतों के सुविधा के लिए भभुआ के पुराने प्रखंड कार्यालय में लगाया जायेगा. शिविर का आयोजन दो चरणों में होगा पहला शिविर 13 सितंबर को तथा दूसरा शिविर 20 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. इसमें नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी रैयत उपस्थित होंगे. नगर पर्षद क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे रैयत हैं, जिनके दस्तावेज में विभिन्न तरह की गड़बड़ियां है उन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए शिविर में फॉर्म लिया जायेगा. दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर त्रुटियां को सुधारा जायेगा. राजस्व महा अभियान के दौरान भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के सभी रैयतों का जमा पंजी का वितरण डोर टू डोर किया जा रहा है. जो बीते 16 अगस्त से शुरू है सभी रैयत प्राप्त जमा पंजी का जांच करेंगे, अगर उसमें कुछ त्रुटि रहती है तो 13 और 20 सितंबर को लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर दस्तावेज को सही करा सकते हैं. राजस्व महाभियान के तहत जमीन दस्तावेज सुधारने के चार काम किये जायेंगे, जिसमे नामांतरण, बंटवारा और दाखिल-खारिज व परिमार्जन का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
