बच्चों के शैक्षणिक विकास से मुद्दों पर की गयी चर्चा
नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया
कुदरा. नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एक सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का विषय निपुण बनेगा बिहार तथा हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा रहा. गोष्ठी में अभिभावकों ने बच्चों के शैक्षणिक विकास से संबंधित मुद्दों पर खुलकर चर्चा की तथा संबंधित विषय विशेष के शिक्षकों व वर्ग अध्यापकों से अपने-अपने बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही उनके शैक्षणिक विकास में आ रही बाधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में वर्ग शिक्षकों ने संबंधित छात्र छात्राओं के अभिभावकों से उनके विकास हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने पर चर्चा की. उक्त अवसर पर शिक्षक मुमताज अली अंसारी, दीपक भारती, पूनम कुमारी, रंजू कुमारी, रजिया खातून, उर्मिला कुमारी, ज्योति कुमारी, उषा कुमारी, दशरथ पाल, पवन कुमार व सत्येंद्र कुमार राम सहित अन्य कई अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
