बैठक में फाईलेरिया जांच व कूड़ा उठाव पर चर्चा
रामपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दृष्टि पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
रामपुर. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दृष्टि पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को आकांक्षी प्रखंड योजना अंतर्गत बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले से आये पिरामल फाउंडेशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मी व पंचायत सचिव शामिल थे. पिरामल फाउंडेशन के अमलेश कुमार ने उपस्थित लोगों को आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन व परिवार नियोजन पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि फाइलेरिया जांच अगले माह रात्रि में खरेंदा पंचायत के भोरेयां गांव में की जायेगी. जांच की तिथि और दिन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कर बताये जायेंगे. जांच से एक सप्ताह पहले इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. बीडीओ श्री पाठक ने स्वच्छता पंचायतों में चल रहे अभियान में कूड़ा उठाव की प्रगति पर भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड का जीपीएस फोटो सुपरवाइजर ग्रुप में भेजना अनिवार्य है. यदि फोटो नहीं भेजा गया तो मानदेय की कटौती की जायेगी. बैठक में समन्वयक रवि प्रकाश, गांधीफेलो पारुल, टोमर, थारिका, कस्तूरी, देवांग, पंचायत सचिव और सभी सुपरवाइजर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
