नाले के पास लीक पाइपलाइन से सप्लाइ हो रहा गंदा पानी, पेयजल संकट गहराया
एक वर्ष से दुर्गावती बाजारवासी पीने के स्वच्छ पानी को लेकर परेशान
एक वर्ष से दुर्गावती बाजारवासी पीने के स्वच्छ पानी को लेकर परेशान – बंद व चालू होते समय लीकेज वाली जगह से खिंच ले रहा है गंदा पानी = कई माह से बनी है समस्या, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार दुर्गावती. स्थानीय मुख्यालय बाजार में नाले के पास से गुजरी जलमीनार की पाइपलाइन लीक होने के कारण लोगों के घरों व दुकानों में स्वच्छ पेयजल की जगह नाले का गंदा पानी पहुंच रहा है. इससे पीने के पानी को लेकर गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गयी है. यह समस्या कब दूर होगी, यह बाजारवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि यह बाजार सावठ पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आता है. बाजार की यह समस्या पिछले कई माह से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है. बाजारवासियों द्वारा कई बार विभाग को जानकारी दिये जाने के बावजूद लीकेज को दुरुस्त नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी संबंधित विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है. सुबह-शाम जब भी जलमीनार चालू होता है, नाले के पास से काफी मात्रा में पानी रिसकर बाजार की सर्विस सड़क पर फैल जाता है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. जलमीनार के चालू व बंद होने के दौरान नाले का गंदा पानी पाइपलाइन में खिंच जाता है, जिसके कारण बिछाया गया पाइप से स्वच्छ जल की जगह दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, जो पीने योग्य नहीं है. ऐसे में समस्या का समाधान किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है. = नाले के पास कई जगह लीक है पाइपलाइन विगत वर्षों पूर्व बाजार के पश्चिमी छोर पर पोस्ट ऑफिस के निकट एक बड़े जलमीनार का निर्माण किया गया था. इसके संचालन व देखरेख के लिए एक ऑपरेटर की भी बहाली की गयी है. यहां से बाजार के पूर्वी भाग तक पीने के पानी की आपूर्ति के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछायी गयी है, ताकि बाजारवासियों व दुकानों तक स्वच्छ पेयजल पहुंच सके. इसी क्रम में बाजार के उत्तरी तरफ नाले के पास से भी पाइपलाइन गुजरी है, जो कई जगहों पर लीक हो गयी है. इसके कारण उत्तर-पूर्वी भाग की पाइपलाइन से लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. इस समस्या की शिकायत विभाग से की गयी, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है, जिससे बाजारवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. = क्या कहते हैं बाजारवासी –वार्ड 11 के बाजारवासी गुड्डू फारुकी ने बताया कि लगभग एक वर्ष हो गया है, लेकिन पाइपलाइन से निकलने वाले गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया. जाने-अनजाने में इस पानी को पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. समय रहते सुधार नहीं किया गया तो गंभीर संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. –वार्ड 12 निवासी व बाजार में बाटी-चोखा की दुकान चलाने वाले पिंटू गुप्ता ने बताया कि करीब एक साल से जलमीनार से गंदा पानी की सप्लाइ हो रही है. अब पानी से दुर्गंध भी आने लगी है. बाजार में एक भी हैंडपंप नहीं है, ऐसे में पीने का पानी खरीदकर या दूसरी जगह से लाना पड़ रहा है. पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. — वार्ड 11 के पंच सह बाजारवासी 70 वर्षीय वशीर मियां ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए विभाग को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी. पंचायत प्रतिनिधियों से भी कहा गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ. यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरी में गंदा पानी पीने से लोग किसी भी समय गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. बाजारवासियों व दुकानदारों ने शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है. बोले अधिकारी— इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने कहा कि यदि ऐसी समस्या है, तो उसे तत्काल दिखवा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
