विद्युत उपभोक्ताओं ने सीएम का सुना संवाद

पुसौली क्षेत्र की चार जगहों पर हुआ संवाद

By VIKASH KUMAR | August 12, 2025 3:15 PM

पुसौली.

कुदरा प्रखंड के पुसौली क्षेत्र की चार जगहों पर मंगलवार को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, पुसौली में चार संवाद स्थलों का चयन किया गया था. इसमे पंचायत भवन घटांव, पंचायत संसाधन केंद्र अमेठ, मध्य विद्यालय बहुआरा, पंचायत सरकार भवन सलथुआ में आयोजित किया गया. इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. पुसौली के घटाव पंचायत भवन पर संवाद कार्यक्रम में एसडीओ राजेश कुमार, जेइ मोहमद जावेद अंसारी पहुंचे लोगों को जागरूक करने के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल रहें. जेइ ने बताया की पुसौली प्रक्षेत्र में कुल 19650 उपभोक्ता हैं. इसमे सभी को लाभ मिलेगा, लेकिन अगस्त माह में उक्त योजना के तहत करीब पांच हजार उपभोक्ता का बिजली बिल शून्य आया है, जो 125 यूनिट से कम बिजली खपत किये है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए जेइ ने कहा की सभी लोग इस योजना का लाभ उठाते हुए बिजली का सही उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है