हीरो चैंपियन लीग : सुपर ओवर में देवहलिया की रोमांचक जीत

नीय मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में हीरो चैंपियन लीग का पांचवां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा

By VIKASH KUMAR | December 11, 2025 4:52 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में हीरो चैंपियन लीग का पांचवां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां सुपर ओवर में देवहलिया डेयरडेविल्स ने पुसौली वारियर्स को चार रनों से हराकर जीत दर्ज की. गुरुवार को टॉस जीतकर देवहलिया डेयरडेविल्स के कप्तान ओम बिंद ने गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुसौली वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाये. टीम की ओर से सौरव राज ने 31 रन, यथार्थ ने 25 रन और तौफीक ने 22 रन का योगदान दिया. देवहलिया डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी में सूरज प्रसाद 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि शशिकांत, ओम और दानिश को 1-1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवहलिया डेयरडेविल्स की टीम ने भी 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये और मैच रोमांचक सुपर ओवर तक पहुंच गया. पुसौली वारियर्स के लिए मो इश्तेकार ने दो विकेट, जबकि यथार्थ, तौफीक, आभास और बाबुधन ने 1-1 विकेट झटके. सुपर ओवर में देवहलिया डेयरडेविल्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार रनों से जीत हासिल की. ओम बिंद को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (60 रन और 1 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शेखर सिंह द्वारा प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की जिम्मेदारी दीवाकर पांडेय और रजत सिंह ने निभायी. मैच के दौरान मुख्य अतिथि प्रिंस सिंह, संजय प्रेमी, बिट्टू सिंह, मेराज आलम, उदय सिंह, रवि शंकर वर्मा तथा अरुण चौबे उर्फ गुड्डू चौबे उपस्थित रहे. शुक्रवार का मुकाबला रामगढ़ रॉयल बनाम मोहनिया अलायंस के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है