नगरपालिका की सख्ती के बाद भी शहरवासियों को राहत नहीं

पिछले पांच दिनों से शहर में नगर पर्षद का चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

By VIKASH KUMAR | December 2, 2025 4:47 PM

पुलिस व कर्मियों के हटते ही सड़कों पर अतिक्रमणकारी हो गये काबिज = पिछले पांच दिनों से शहर में नगर पर्षद का चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान भभुआ सदर. इन दिनों नगर पर्षद द्वारा नगर थाने की पुलिस की मदद से शहर में अतिक्रमण को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही हैं. नप द्वारा शहर में अतिक्रमण पर नजर रखने के लिए अपने भी टैक्स दरोगा सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया हैं, लेकिन फिर भी शहर में अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं, क्योंकि, जबतक शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर नप के कर्मी व पुलिस रहते हैं, तब तक सड़कें व फुटपाथ खूब चौड़ी दिखती हैं. लेकिन दोपहर बाद जैसे ही नप कर्मियों व पुलिस की नजर कमजोर होती हैं, पुनः अतिक्रमणकारी सहित इधर उधर अपने वाहन लगा अपनी मनमानी पर उतर जा रहे हैं. रविवार को सुबह से ही एकता चौक, सब्जी मंडी रोड में सड़कों पर सब्जी दुकानदारों, ऑटो व इ-रिक्शा से भरा पड़ा देख गया. मंगलवार को भी नप कर्मी व पुलिस ने अतिक्रमण तो हटाया, लेकिन उनके जाते ही ठेले पर सब्जी व फल बेचने वाले दुकानदार एकता चौक और सब्जी मंडी सड़क पर पहले की तरह काबिज हो गये, यहां तक की ऑटो व इ-रिक्शा के साथ साथ सरकारी व निजी वाहन भी सड़क पर ही खड़े होते दिखने लगे. इसके चलते शहर में अभियान के कुंद पड़ जाने से चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. दरअसल, नगर विकास विभाग बिहार सरकार के आदेश पर नगर पर्षद द्वारा पिछले पांच दिन से अभियान चलाते हुए सब्जी मंडी रोड, एकता चौक, कचहरी रोड सहित वन विभाग, पटेल चौक व जेपी चौक पर सड़कों का अतिक्रमण करनेवाले सब्जी दुकानदार, ठेला सहित फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से छह फुट पीछे ढकेल दिया था और जुर्माना ठोकने के बाद उन्हें फिर से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी थी. नगर पर्षद व प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों को काफी राहत मिल रही है, तो इन प्रमुख रास्तों से वर्षों से जमे अतिक्रमण के हटने से सकरी हो चुकी सड़कें भी चौड़ी दिखने लगी है. लेकिन, इस अभियान के बावजूद यह जागरूक नहीं होने से शहर की स्वच्छता व विकास में बाधा बने अतिक्रमणकारी पुन: सड़कों पर काबिज हो जा रहे हैं. शहर के मनोज यादव, सुनील सिंह आदि का कहना था कि पिछले पांच दिन से शहर में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से काफी राहत मिली थी, लेकिन नप के कर्मी अतिक्रमण हटाने के बाद अपनी जिम्मेदारी खत्म समझ ले रहे हैं, जिसके चलते जिस सड़क से जांच कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां भी चंद मिनट के बाद ही पुनः अतिक्रमण होने लग जा रहा है. = जहां-तहां वाहन लगाने से भी आ रही परेशानी शहर में अतिक्रमण ही शहरवासियों के लिए एक समस्या नहीं है. जहां मन किया वहां चारपहिया व दोपहिया वाहनों के खड़े कर दिये जाने से भी लोग परेशान हैं. शहर में पार्किंग के लिए जगह की कमी व वाहन चालकों की मनमानी पर कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते भी शहर पीक आवर में रेंगता रह रहा है. खासकर एकता चौक, जेपी चौक व पटेल चौक पर जहां तहां लगा दिये जानेवाले वाहन नगर पर्षद के नो पार्किंग जोन का भद्दा मजाक उड़ाते हैं. परिवहन व पुलिस विभाग भी केवल हेलमेट व कागजात पर अभियान चला कर ही अपनी वाहवाही लुटते हैं. जबकि, सड़कों पर लगे वाहनों के चलते होनेवाली परेशानी पर उनका ध्यान बिल्कुल नहीं रहता है. संबंधित विभागों के अधिकारी भी शीर्ष अधिकारी के निर्देश को एक दो दिन मानने के बाद लापरवाह हो जा रहे है. = अतिक्रमण हटाने में कोताही पर होगी कार्रवाई शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के मामले में कोताही लापरवाही मानी जायेगी, इस मामले पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है