नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का उपमुख्य पार्षद व पार्षदों ने किया बहिष्कार

पहले से पारित विकास योजनाओं पर प्रगति नहीं होने पर जताया विरोध

By VIKASH KUMAR | December 11, 2025 4:39 PM

पहले से पारित विकास योजनाओं पर प्रगति नहीं होने पर जताया विरोध रामगढ़. गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष में बोर्ड की बैठक उस समय अचानक विवादों में घिर गयी, जब बैठक शुरू होने से पहले ही नगर के उपमुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व में पारित विकास योजनाओं पर कोई प्रगति नहीं हुई है, इसलिए नये प्रस्तावों के लिए दोबारा बैठक बुलाना उचित नहीं है. उन्होंने इस संबंध में लिखित आवेदन नगर के मुख्य पार्षद व नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के लिए बोर्ड बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन बैठक शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले वार्ड पार्षद एक-एक कर सभागार पहुंचे और बैठक से बाहर ही लिखित रूप में बैठक के सामूहिक बहिष्कार का पत्र सौंप दिया. उनका कहना था कि पिछले बोर्ड की बैठक में स्वीकृत योजनाएं अब तक कागजों से बाहर नहीं निकल पायी हैं. ऐसे में नयी योजनाओं या नये प्रस्तावों पर चर्चा करना जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ जैसा है. क्या कहते हैं वार्ड पार्षद –वार्ड 11 के पार्षद अनुराग सिंह ने कहा कि पिछले बोर्ड की सामान्य बैठक में जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली थी, वे आज तक जमीन पर नहीं दिख रहीं. उन्होंने कहा यदि पिछली योजनाओं पर कोई कार्य नहीं हुआ है तो बार-बार बोर्ड बैठक बुलाने का क्या मतलब, हम लोग विकास के खिलाफ नहीं हैं. परंतु बिना कार्रवाई की समीक्षा किये नयी बैठक बुलाना उचित नहीं है. –वार्ड तीन की पार्षद संगीता देवी ने भी पार्षदों के सामूहिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि सभी वार्डों में जनता विकास कार्यों में तेजी चाहती है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण पुराने प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़े हैं. उन्होंने कहा, हमने मुख्य पार्षद और इओ को साफ कहा है कि पहले पूर्व की बैठकों में स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाये, उसके बाद ही नयी बैठक बुलाने का औचित्य रहेगा. #बोले इओ– इओ राहुल कुमार ने कहा बोर्ड की नियमित बैठक आयोजित की जानी थी, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही सभी वार्ड पार्षदों ने एक संयुक्त शिकायत पत्र सौंपकर बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों द्वारा बहिष्कार की घोषणा के बाद बैठक को निरस्त करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में नगर के विभिन्न इलाकों में लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों की कमी को पूरा करने और अतिरिक्त लाइटें लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जानी थी, ताकि अंधेरे वाले क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था बेहतर हो सके. लेकिन पार्षदों द्वारा बहिष्कार के कारण यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास नहीं हो पाया. उन्होंने बताया नगर की विकास योजनाओं में देरी न हो, इसके लिए जल्द ही बोर्ड की अगली बैठक की नयी तिथि निर्धारित की जायेगी. हम पार्षदों से संवाद स्थापित करेंगे और सभी मुद्दों का समाधान कर अगली बैठक में लंबित कार्यों पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है