मृत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र पाते ही 35 आश्रितों के खिले चेहरे, लंबे इंतजार के बाद मिला सहारा

By VIKASH KUMAR | December 1, 2025 3:49 PM

= नियुक्ति पत्र पाते ही 35 आश्रितों के खिले चेहरे, लंबे इंतजार के बाद मिला सहारा = जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र भभुआ नगर. जिले में अनुकंपा के आधार पर मृत शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 35 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे. नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही कई आश्रितों के चेहरे खिल उठे. उनका कहना था कि इस नियुक्ति का वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पहले चरण में नियुक्ति नहीं होने के कारण उनके मन में निराशा और असंतोष था. लेकिन, अब उनकी प्रतीक्षा समाप्त हो गयी है. जानकारी के अनुसार, जिले में वर्तमान में 121 विद्यालय सहायक और 29 परिचारी के पद रिक्त हैं. इन रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलायी गयी, जिसमें पहले चरण में 35 आश्रितों को नियुक्ति दी गयी थी. इसके बाद दूसरे चरण में भी 35 आश्रितों का चयन कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गयी. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए तैयार मेधा सूची में कुल 110 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे, लेकिन आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 70 अभ्यर्थी ही योग्य पाये गये. इनमें से 35 को पहले चरण में नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराये गये थे, बचे 35 योग्य अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में नियम व पात्रता के आधार पर नियुक्ति दी गयी है. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति मृत कर्मियों के परिवारों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार है. ऐसे परिवार अपने मुखिया के निधन के बाद कठिन परिस्थितियों में पहुंच जाते हैं, इसलिए विभाग की जिम्मेदारी है कि उन्हें समय पर राहत दी जाये. उन्होंने आश्रित नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्घता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहरायी. नियुक्ति पत्र पाने वाले आश्रितों ने बताया कि परिवार के भरण-पोषण और शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गयी थी, ऐसे समय में यह नियुक्ति उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है. उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रिक्त पदों की उपलब्धता और पात्रता के अनुसार आने वाले चरणों में और भी आश्रितों को नौकरी दी जायेगी. विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी योग्य आश्रित को रोजगार से वंचित न होना पड़े. = इन आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र कुमारी प्रियंका चौधरी अनिता कुमारी रिया कुमारी सौरभ कुमार देवाशीष कुमार शर्मा जयदीप राय दीपक कुमार अजमता ज्या कुमारी आंचल रोशन कुमार कश्यप कुमारी रीता यादव राकेश राम रानी कुमारी रविशंकर पासवान जुनैद आलम ऋषि कुमार उत्तम कुमार सुमन कुमारी अश्वनी प्रताप प्रदीप कुमार हैदर अली अमिताभ चौधरी प्रियांशु कुमार इंतसार अकरम अभिषेक कुमार अखिलेश कुमार कौसर बेगम बिंदा कुमारी मो आबिद आलम ललन कुमार सिंह नैमू नेशा छाया देवी सीता कुमारी गुलाम राजाकी हीरालाल सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है