नशा मुक्ति दिवस पर विद्यालयों में होगी वाद–विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता

शराब का सेवन नहीं करने का छात्रों के अभिभावकों से लिया जायेगा शपथपत्र

By VIKASH KUMAR | November 23, 2025 5:05 PM

= शराब का सेवन नहीं करने का छात्रों के अभिभावकों से लिया जायेगा शपथपत्र भभुआ नगर. जिले में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी विद्यालयों में वाद–विवाद, पेंटिंग और पोस्टर निर्माण सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित किये जायेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और समुदाय को नशा से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है. विद्यालयों की दीवारों पर नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर, बैनर और स्लोगन लगाये जायेंगे. साथ ही सुबह छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें वे नशा छोड़ो, जीवन संवारो जैसे प्रेरक संदेशों के जरिये लोगों को जागरूक करेंगे. कई विद्यालयों में मानव शृंखला बनाकर भी मद्य निषेध का संदेश दिया जायेगा, जिसमें छात्र, शिक्षक और स्थानीय नागरिक भाग लेंगे. जिला स्तर पर भी 26 नवंबर को नशा मुक्ति विषय पर वाद विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, इसमें विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को नशामुक्त समाज निर्माण की दिशा में अपनी भूमिका समझने तथा सकारात्मक संदेश देने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा. इतना ही नहीं, छात्रों के अभिभावकों से भी एक शपथ पत्र भरवाया जायेगा, जिसमें उनसे शराब का सेवन नहीं करने और अपने परिवार व समाज में दूसरे लोगों को भी शराब नहीं पीने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया जायेगा. शिक्षा विभाग का मानना है कि नशा मुक्ति अभियान तभी सफल होगा, जब अभिभावक स्वयं इसमें सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. वहीं, जन शिक्षा निदेशालय द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थलों पर भी मध्य निषेध से संबंधित नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, पेंटिंग प्रदर्शन और गीतों की प्रस्तुति करायी जायेगी. इन सांस्कृतिक गतिविधियों का उद्देश्य व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करना है. नशा मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ बी राजेंद्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और इसमें किसी भी स्तर से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है